College For Google Placement- गूगल एक ऐसा प्लेटफार्म जहां पर हर तरह की सूचना हमें आसानी से मिल जाती है। आज के समय में अगर किसी के पास फोन है तो समझ लो वह किसी चीज से अनजान है क्योंकि वह हर चीज गूगल पर सर्च करके देख सकता है और उसके बारे में जान सकता है। गूगल पर सर्च इंजन इतना बड़ा है कि पूरी दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति के बारे में आपको पूरी जानकारी दे सकता है। गूगल के सर्च इंजन में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर अगर आपको कभी मिल जाए तो आपको कैसा लगेगा।
जी हां गूगल जिसकी बहुत से हर कोई दूर रहता है बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो गूगल की पहुंच में आते हैं। अगर आप कभी गूगल में जॉब करने का सपना देखना चाहते हैं तो आज हम उन कॉलेजेस की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिनमें दाखिला लेने के बाद आपकी प्लेसमेंट गूगल में 100 % कंफर्म हो जाएगी।
किन कॉलेज से होता है गूगल में प्लेसमेंट?/ College For Google Placement
बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं कि जो दूसरी कंपनियों की तरह गूगल में नौकरी करने का सपना देखते हैं और आज के समय में गूगल में नौकरी पाना भी कोई मुश्किल काम नहीं है। आज हम भारत के कुछ ऐसे वाले जिसके बारे में आपको बताएंगे जहां पर पढ़ने वाला स्टूडेंट अपने आप गूगल में प्लेसमेंट पा लेता है।
- College For Google Placement- बिट्स (पिलानी)
भारत में बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस- पिलानी एक टॉप लेवल का कॉलेज है। जहां पर पढ़ने वाले विद्यार्थी टॉप लेवल की कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त कर पाते हैं जैसे कि गूगल। यह कॉलेज जो श्री जीडी बिरला के द्वारा स्थापित किया गया वह एक प्रमुख उद्योगपति थे जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। हालांकि इस कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए आपको अच्छी खासी मोटी रकम के तौर पर फीस भरनी होगी तभी आप इस यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करके अपनी मनचाही कंपनी में जॉब पा सकते हैं।
- College For Google Placement- वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (VIT)
भारत के 12वीं सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज के तौर पर वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का नाम गिना जाता है। यह कॉलेज भारत के जाने-माने कॉलेजेस में एक से एक है। प्रत्येक वर्ष हजारों बच्चे इस इंस्टिट्यूट से पढ़ने के बाद गूगल जैसी बड़ी बड़ी कंपनी में जॉब प्राप्त कर पाते हैं। गूगल में जॉब पाने के लिए इस यूनिवर्सिटी से कोर्स करना आपके लिए बेहतर रहेगा। टेक्नोलॉजी से संबंधित हर तरह का कोर्स किस विश्वविद्यालय में कराया जाता है परंतु इस में एडमिशन के लिए आपको एंटरेंस एग्जाम देना होगा उसी के बेसिस पर विद्यार्थियों को कॉलेज में एडमिशन मिलता है। वर्तमान में इस कॉलेज के 3 राज्यों में चार केंपस हैं।
- College For Google Placement
- चेन्नई केंपस (तमिलनाडु)
- भोपाल केंपस (मध्य प्रदेश)
- अमरावती केंपस (आंध्र प्रदेश)
- वेल्लोर केंपस (तमिलनाडु)
- College For Google Placement- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी NIT – त्रिचि
भारत के 30 एनआईआईडी कॉलेजेस में से एक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी है, जो तिरुचिरापल्ली से करीब 20 किलोमीटर दूर है। इस कॉलेज को भारत के बेस्ट 25 इंजीनियरिंग कॉलेजेस की लिस्ट में 14वा स्थान प्राप्त हुआ है। इसी बात से आप समझ सकते हैं कि यह कॉलेज इस लेवल के विद्यार्थियों को पढ़ाता है और इस कॉलेज में पढ़ने के बाद विद्यार्थियों को गूगल जैसी बड़ी बड़ी कंपनी में आसानी से जॉब मिल जाती है।
- College For Google Placement- अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (बैंगलोर)
इस कॉलेज में दाखिले के लिए जेईई एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद ही आगे का प्रोसेस किया जाता है। इंजीनियरिंग की कोई भी डिग्री कॉलेज से प्राप्त करी जा सकती है उसके बाद आसानी से भारत ही नहीं बल्कि विश्व की किसी भी बड़ी कंपनी में आसानी से जॉब प्राप्त हो सकती है। उन बड़ी कंपनी इसमें गूगल भी शामिल है।
- College For Google Placement- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) सुरथकल
इस कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे जो इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अपनी ग्रेजुएशन डिग्री कंप्लीट करते हैं वे सीधे गूगल में नौकरी पाने का अवसर प्राप्त करते हैं। इस कॉलेज से डॉक्टरेट की डिग्री भी हासिल होती है जिसके बाद भी गूगल में जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है। प्रत्येक वर्ष इस कॉलेज में 17868 सीटों पर विद्यार्थी दाखिला लेते हैं और अपनी मनचाही जॉब प्राप्त करते हैं।
- College For Google Placement- जादवपुर विश्वविद्यालय
भारत के जाने-माने पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित जादवपुर विश्वविद्यालय जो एक सरकारी संस्थान है वहां प्रत्येक वर्ष हजारों उम्मीदवार दाखिला लेते हैं केवल इस उम्मीद से कि उन्हें भी गूगल में काम करने का मौका मिलेगा। भारत के जाने-माने इंजीनियरिंग कॉलेज में कॉलेज का नाम शामिल है।
- College For Google Placement- अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (हैदराबाद)
हैदराबाद और उसके आसपास के टाउन और शहरों में रहने वाले बच्चों के लिए आईआईटी हैदराबाद इंजीनियरिंग एक बेहतर विकल्प है। इस कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे बेहतर इंजीनियर और डॉक्टरेट के रूप में डिग्री प्राप्त करते हैं जिन्हें गूगल में काम करने का मौका भी मिलता है।
- College For Google Placement- पीएसजी कॉलेज आफ टेक्नोलॉजी (कोयंबटूर)
पीएसजी कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी का नाम पूलाई मेदु समा आईडी गोविंदसामी नायडू के नाम पर रखा गया था। प्रत्येक वर्ष यहां के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट देने के लिए भारत ही नहीं बल्कि विश्व की टॉप कंपनीज आती है। इस कॉलेज में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों अपने बेहतर कल की कल्पना कर सकते हैं और अपनी मनचाही कंपनी में नौकरी भी हासिल कर सकते हैं।
Courses after 12th- 12वीं के बाद इन कोर्स को करें, और पाएं अच्छी सैलरी
हमने आपको भारत के कुछ ऐसे प्रसिद्ध कॉलेज उसके बारे में बताया जो प्रत्येक वर्ष हजारों विद्यार्थियों को इंजीनियर और डॉक्टरेट की डिग्री प्रदान करके उन्हें उनकी मनचाही कंपनी में प्लेसमेंट दिलवाते हैं। यदि आप भी गूगल में नौकरी करना चाहते हैं या गूगल के साथ जुड़ना चाहते हैं तो तुरंत हमारी बताई हुई सूची में से किसी भी कॉलेज में दाखिले की तैयारी प्रारंभ कर दें और दाखिला लेकर अपनी मनचाही नौकरी हासिल करें।