साल 2016 में नोटबंदी के दौरान देश में बुरी तरह से खलबली मच गई थी। लेकिन अब फिर से देश भर में 500 और 1000 रुपए के नोटों को लेकर चटपटी खबरें सामने आ रही है। अबे कुछ इस तरह से आ रही है कि अगर आप ने अब तक अपने 500 और ₹1000 के नोट को नहीं बदला अगर आपके पास भी नोट अब भी मौजूद हैं तो आरबीआई की तरफ से आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।
क्या है खुश खबर
दरअसल यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए एक लेटर की वजह से सामने आई है। जिसे सोशल मीडिया पर अच्छी तरीके से वायरल कर दिया गया है। इस लेटर में यह दवा के सराय की आरबीआई ने विदेशी नागरिकों के लिए भारतीय डिमॉनेटाइज करंसी नोट को एक्सचेंज करने की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। इतनी आसानी से आरबीआई में जाकर 500 और 1000 रुपए के नोट बदले जा सकते हैं।
जाने क्या है सच्चाई?
ऐसा बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर यह जो लेटर वायरल हो रहा है, इसकी अच्छी तरीके से पड़ताल की गई। इस लेटर को पढ़ने के बाद बहुत सारे लोगों ने इसे सच समझ लिया और अपनी रखे हुए पुराने नोटों को एक्सचेंज कराने की कोशिश भी की। परंतु जांच पड़ताल के बाद यह बात सामने आई थी ऐसा कोई भी दवा आरबीआई की तरफ से नहीं किया गया है। पीआईबी ने इस बारे पोस्ट को फेक बताया है, और यह भी कहा है कि विदेशी नागरिकों के लिए ऐसी कोई भी सुविधा को आगे नहीं बढ़ाया गया है।
वायरल पोस्ट को गलत बताकर किया ट्वीट
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली 500 और 1000 रुपए के नोट के बारे में उस पोस्ट को गलत बताते हुए आरबीआई ने एक ट्वीट जारी किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि इंडियन डिमॉनेटाइजेशन के समय बदले जाने वाले नोट की सुविधा साल 2017 में ही खत्म हो गई थी। अब ऐसी कोई भी सुविधा नहीं है जिसके तहत 500 और 1000 के नोटों को बदला जा सके।