PM National Apprenticeship Mela 2023: 5 से लेकर ग्रेजुएट पास युवाओं की चमकी किस्मत,1000 से भी ज्यादा कंपनियां करेंगी Participate !

PM National Apprenticeship Mela 2023 :- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय की तरफ से अप्रेंटिस मेले के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में करीब करीब 1000 कंपनियां शामिल हो रही है।आपको बता दें कि इतनी तादाद में शामिल हुई कंपनियां स्थानीय युवाओं को अप्रेंटिस ट्रेनिंग के जरिए करियर में सही दिशा पाने का मौका और स्किल्ड पार्टिसिपेंट्स को ऑन द स्पॉट नौकरी देने का काम करेगी, सिंपली आप यह समझो कि इस मेला का आयोजन जॉब फेयर की तरह होने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी स्किलफुल हो और जॉब पाने की लालसा रखते हो तो,तुरंत इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले अप्रेंटिस प्रोग्राम का हिस्सा बन जाइए।

PM National Apprenticeship Mela 2023

PM National Apprenticeship Mela 2023

दरअसल मित्रों राष्ट्रीय स्किल इंडिया मिशन की ओर से आयोजित भारतीय नव युवकों के कैरियर तथा रोजगार संबंधी अवसरों को मनचाहे ढंग से बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के तहत कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय यानी MDSE ने 9 January 2013 को पूरे 28 राज्यों पूरे तथा सभी केंद्र शासित प्रदेशों के 242 जिलों में पीएम अप्रेंटिस मेला यानी PM-NAM का आयोजन करने जा रहा है.

चुकी जॉब की संभावना इसलिए बढ़ जाती है,क्योंकि इस मेले में अलग-अलग क्षेत्रों के करीब 1000 कंपनियां शामिल होने जा रही हैं,इन कंपनियों का मिशन यह है कि लोकल यूथ को अप्रेंटिस ट्रेनिंग के जरिए कैरियर में सही दिशा पाने का मौका तथा जो भी स्किल्ड उम्मीदवार हो उनको झटपट नौकरी मिल सके,निश्चित रूप से इस आयोजन से युवाओं को आजीविका के साथ नए-नए स्किल्स को भी सीखने का अवसर मिलेगा।GUJCET Registration 2023: गुजरात सीईटी वालों के लिए खुशखबरी ! 6 जनवरी से शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन, ये रहा डिटेल्स !

पांचवी फेल से लेकर ग्रेजुएट तक सभी उम्मीदवार करें आवेदन !

आपको बताते चलें कि जो भी भावी उम्मीदवार कक्षा पांचवी से लेकर बारहवीं तक की डिग्री धारी हैं, साथ ही साथ जिनके पास स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट है,या उन्होंने आईटीआई से कोई डिप्लोमा कर रखा है,यह सब ना भी हो केवल ग्रेजुएट भी हो तो, वह इस अप्रेंटिस मेले में आवेदन कर सकते हैं!

चलिए अब कुछ बहुत ज्यादा काम आने वाली बात कर लेते हैं आपको बता दें कि अपरेंटिस मेले में भाग लेने हेतु अपने नजदीकी आयोजन स्थल का पता लगाने के लिए जिज्ञासु आवेदक apprentenship.gov.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही भविष्य में होने वाले अप्रेंटिस मेलों के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए msde.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं.अतः अपनी जिज्ञासा और चौकन्ना पन बनाए रखें !CBSE Revised Date Sheet 2023 : लो आ गई ऑफिशियल डेटशिट ! 10वीं तथा 12वीं वाले खुशी से उछल पड़ेंगे,पढ़िए खबर !

तुरंत चयनित होने के लिए इन कागजातों के साथ पहुंचे मेले में !

  • अपने रिज्यूम के तीन कॉपी ।
  • अपने सभी एजुकेशनल डाक्यूमेंट्स की 33 कॉपी।
  • आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक
  • पासपोर्ट साइज के अपने तीन ब्लैक एंड वाइट फोटो

Note :- याद रहे उद्यमशीलता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी ने यह स्पष्ट किया कि जो भी उम्मीदवार अपना नामांकन पहले ही करा चुके हैं,वह सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन स्थल पर पहुंचे साथ ही साथ ट्रेडिंग सेशंस के बाद उम्मीदवारों को उनकी रोजगार क्षमता दर्शाते हुए नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग NCVET से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी प्राप्त हो सकेगा।RRB PO 2022-23 Result Out : आरआरबी ने जारी कर दिया प्रोविजनल रिजल्ट ! यहां से चेक करें स्कोर कार्ड !

अप्रेंटिस मेला 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन !

Conclusion :- उम्मीद है दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही सरकारी पहल से संबंधित ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारी वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहे,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए लिखना ना भूलें.धन्यवाद !

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.