RBI GUIDELINES- ऐसे लोन कभी ना ले, आरबीआई ने जारी की गाइडलाइन

RBI GUIDELINES- आज के समय में अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग बहुत पैसा कमाते हैं लेकिन फिर भी आप कुछ जरूरतें ऐसी होती हैं जिनकी कमी हमेशा खलती रहती है। ऐसे में बहुत सारे सॉल्यूशन ढूंढने के बाद भी जब कुछ समझ नहीं आता तब आप और हम जैसे लोग बैंक से लोन का सहारा लेते हैं। कई बार हम ऐसे लोन ले लेते हैं जो हमारे लिए जानलेवा साबित हो जाते हैं। आज हम ऐसे ही कुछ जानलेवा और खतरनाक लोन के बारे में बात करने जा रही हैं जो आपको जिंदगी में कभी नहीं लेने चाहिए।

मिनटों में कैसे मिलता है लोन?

RBI GUIDELINES- आपने ऐसी बहुत सारी एडवर्टाइजमेंट देखी होगी जहां पर कुछ मिनटों में आपको अप्लाई करने के बाद तुरंत लोन मिल जाता है। आज के समय में ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन चालू हो गए हैं जिस के झांसे में आकर लोग बर्बाद हो जाते हैं। आरबीआई ने ऐसे ही बहुत बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है जो अलग-अलग एप्लीकेशन के जरिए लोगों को लोन देते हैं और बाद में उन्हें बुरी तरह से फंसा देते हैं जिसके चलते लोग सुसाइड करने तक पहुंच जाते हैं। 

किस तरह फसाया जाता है लोगों को?

RBI GUIDELINES- कुछ ऐसे एप्लीकेशन तैयार किए गए हैं जिनका पूरा रैकेट चीन और इंडोनेशिया के नागरिकों द्वारा चलाया जाता है। यह लोग अपने देश में बैठकर सबसे ज्यादा भारत के लोगों को टारगेट करते हैं और उनको अपनी स्कीम समझाते हैं। जरूरतमंद होने के साथ-साथ बहुत सारे गरीब लोग भी भारत में रहते हैं ऐसे में लोग तुरंत लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं और कुछ ही मिनटों में उन्हें लोन मिल भी जाता है। 

किस राज्य में सबसे ज्यादा हो रही है धांधली?

RBI GUIDELINES- हाल ही में आरबीआई के रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश और तेलंगाना तथा दक्षिण भारत के कई सारे राज्य ऐसे हैं, जहां पर लोग लोन लेकर फस गए तो उन्होंने सुसाइड कर लिया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बार-बार चेतावनी दी जाती है कि कुछ ही मिनटों में मिलने वाले लोन कभी भी ना लें क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकते हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोग इन बातों से अनजान होते हैं और वे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन ले लेते हैं और बाद में उनकी जान पर बन आती है। 

दरअसल ऐसे कुछ एप्लीकेशन लॉकडाउन के दौरान बहुत ज्यादा एक्टिव हो गए थे जब लोगों की नौकरियां चली गई और खाने के लाले पड़ने लगे थे। उस समय लोगों को इस एप्लीकेशन का सहारा दिखाई दिया और साधु के भेष में शैतान बन कर उन्होंने लोगों की जान ले ली। 

क्या होता है इंस्टेंट तथा फटाफट लोन?

जरूरत पड़ने पर हम कोई शॉर्टकट ढूंढते हैं ऐसे में इंस्टेंट लोन जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होता है परंतु बाद में ऐसा लोन उनकी जान ले लेता है। एक पैकेट में लोग लोन लेने के बदले बैंक का 3 महीने का स्टेटमेंट तथा आधार कार्ड या उनकी पैन कार्ड की कॉपी लेकर तुरंत उन्हें लोन देते हैं।

कई बार किसी भी प्रकार का कागज जमा कराने की आवश्यकता नहीं होती है फिर भी उन्हें बैंक से लोन मिल जाता है। ऐसे अधिकतर संस्थान चीन द्वारा तैयार की गई एप्लीकेशन के द्वारा चलाए जाते हैं जिनका कोई भी बैंक या गैर बैंकिंग संस्थान से किसी भी प्रकार का नाता नहीं होता।

कैसे होता है फ्रॉड?

RBI GUIDELINES- गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन है जहां पर आपको आसानी से लोन मिल जाता है। कुछ एप्लीकेशन के जरिए यह भी दावा किया जाता है कि आपकी कोई भी पर्सनल डिटेल या कांटेक्ट लिस्ट हम किसी के साथ पैदा नहीं करेंगे। एप्लीकेशन डाउनलोड करने वाला ग्राहक तुरंत उस पर विश्वास कर लेता है और अपनी जरूरी दस्तावेज अपलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर देता है। कुछ मिनटों के बाद उनके द्वारा मांगी गई राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है और उसके बाद शुरू होता है उनका चक्रव्यू। 

उनका नंबर अलग-अलग टेलीकॉलर के साथ शेयर कर दिया जाता है जो उन्हें अपनी मीठी मीठी बातों में फंसाते हैं। उन्हें समझाते हैं कि आप अगर हमसे लोन लेंगे तो आपसे कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा और बिना किसी कागज की हम आपको लोन दे सकते हैं। जब ग्राहक लोन ले लेता है तो उसके ऊपर 30 से 35 फ़ीसदी का सालाना ब्याज लगा देते हैं और सबसे डराने वाली बात तो यह है कि जब राशि जमा करने की तारीख निकल जाती है तो उनके ऊपर ₹3000 तक की पेनल्टी भी लगा दी जाती है।

बहुत सारे लोग उनकी लुभावनी बातों में आ जाते हैं और इस जंजाल में फस कर थोड़ा सा कर्ज लेने के बाद भी बहुत बड़ी रकम में फस जाते हैं। धीरे-धीरे यह कंपनियां लोगों को बार-बार फोन करके पैसों के लिए मांग करते हैं। दिन में ना जाने कितनी बार यह लोग कॉल करते हैं और लगातार लोगों को परेशान करते हैं कि उनका पैसा वापस करें। ब्याज पर ब्याज लगाकर वे इतनी बड़ी रकम तैयार कर देते हैं कि लोगों का जीना मुहाल हो जाता है। 

जब कंपनियों को लोन की राशि वापस नहीं मिलती है तब वे ग्राहक की पर्सनल डिटेल सोशल मीडिया पर डालकर शेयर करके उन्हें डिफॉल्टर भी घोषित कर देती है। इस प्रताड़ना से परेशान होकर बहुत सारे लोग तो आत्महत्या कर लेते हैं। उनके परिवार के नंबर पर भी कॉल करके उन्हें गालियां दी जाती हैं तथा उनकी पर्सनल जानकारी सोशल मीडिया पर जारी करके फर्जी लीगल नोटिस भेजे जाते हैं। (RBI GUIDELINES)

पहले ही कट जाती है बड़ी रकम

लोन देते समय ही प्रोसेसिंग फीस जीएसटी तथा ना जाने कई सारे नाम से उनके लोन की राशि में से बहुत बड़ी राशि काटी जाती है। मान लीजिए किसी ने ₹5000 के लोन के लिए अप्लाई किया है तो उसे प्रोसेसिंग और जीएसटी के नाम पर ₹1180 काटकर मात्र ₹3820 ही प्राप्त होते हैं। 

अलग अलग तरीके से करते हैं प्रताड़ित

फोन करके अलग-अलग तरह से ग्राहक को प्रताड़ित किया जाता है:-

  • समय पर पैसा ना भरने पर कई गुना पेनल्टी लगाई जाएगी।
  • यदि महीने की किस्त नहीं चुकाई तो ₹3000 रोज की पेनल्टी लगेगी।
  • आपकी पर्सनल फोटो सार्वजनिक कर दी जाएगी और सोशल मीडिया पर शेयर करके आपको डिफॉल्टर घोषित किया जाएगा।
  • फोन करके अलग-अलग गाली दी जाती हैं
  • फोन की कांटेक्ट लिस्ट हासिल करके अलग-अलग लोगों को फोन करके उनके बारे में बताया जाता है।
  • लोगों को इस कदर बदनाम कर देते हैं कि कर्ज लेने वाला ग्राहक आत्महत्या तक कर लेता है।

आरबीआई ने दी चेतावनी/RBI GUIDELINES

RBI GUIDELINES- आरबीआई ने साफ-साफ इस बात का खुलासा किया है कि डिजिटल मनी लेंडिंग एप्लीकेशन ग्राहकों को हमेशा बर्बाद कर देती हैं। ऐसी एप्लीकेशन कर लेते समय बहुत अच्छी अच्छी बातें करती हैं जबकि कर्ज देने के बाद यह आपको बर्बाद करने पर उतर जाते हैं। ऐसी जोर जबरदस्ती से बचने के लिए इन एप्लीकेशन के जांच है बिल्कुल भी ना फसे।

क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

  • किसी भी एप्लीकेशन पर लोन के लिए अप्लाई ना करें।
  • लोन के लिए अप्लाई करने से पहले उस एप्लीकेशन की पूरी तरह से जांच कर ले।
  • अपने पहचान पत्र तथा अन्य दस्तावेज कभी भी अपलोड ना करें।
  • यदि कभी ऐसी एप्लीकेशन में आप पर जाएं तो तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराएं तथा अपने बैंक में जाकर कंप्लेंट करें।
  • आप कानूनी सहायता भी ले सकते हैं ऐसी बहुत सारी कानून प्रवर्तन एजेंसियां चलाई गई है जो ऐसे फ्रॉड में आपकी सहायता कर सकते हैं। 

क्या है लोन लेने के वैकल्पिक रास्ते?

यदि कभी जरूरत पड़ने पर आपको लोन की आवश्यकता पड़ती है तो आप दूसरे सुरक्षित विकल्प का चुनाव करें जैसे:-

  • सरकारी या दिग्गज निजी बैंकों से अपने गोल्ड के बदले में लोन ले सकते हैं।
  • किसी भी बैंक में जाकर पर्सनल लोन ले सकते हैं।
  • यदि आपने बैंक में एफडी कराई है तो उसके बदले भी लोन मिल जाता है।
  • यदि आपकी कोई एलआईसी पॉलिसी चल रही है तो उसके बदले में भी आप लोन प्राप्त कर सकते हैं।
  • जिस कंपनी में आप काम करते हैं उस कंपनी में पीएफ के बदले भी आप को लोन मिल सकता है।
  • कर्मचारियों को कंपनी में काम करते समय भी लोन की सुविधा प्राप्त होती है। 
निष्कर्ष

RBI GUIDELINES- वैसे तो अपने जीवन में अपने हिसाब से चलें जितनी कमाई हो उतनी ही खर्चा करें। यदि जीवन में किसी भी वस्तु की जरूरत पड़ती है या फिर आपको लोन लेने की परिस्थिति दिखाई देती है तो किसी भी अनजान एप्लीकेशन से लोन कभी भी ना ले। कोशिश यही रखें कि किसी सरकारी या निजी बैंक में जाकर या फिर अन्य विकल्प अपनाकर ही लोन ले परंतु इन एप्लीकेशन के झांसे में ना फंसे।