10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें: साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स? कौन सा स्ट्रीम है बेस्ट >> ऐसे चुनें बेस्ट करियर ऑप्शन !

10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें :- अगर आप दसवीं कक्षा के बाद क्या करें? इस प्रश्न से जूझ रहे हैं, तो इसका सीधा मतलब यह है,कि 10th के बाद क्या करें? इस विषय पर आप की तलाश जारी है। अक्सर दसवीं के बाद ही असल पढ़ाई की शुरुआत होती है,और ज्यादातर स्टूडेंट्स कन्फ्यूजन में रहते हैं,कि आखिर कौन सा स्ट्रीम चुने, जिसके जरिए वह अपने Passion को भी फॉलो कर सके,और उस विषय के चुनाव से उनके प्रोफेशन में भी असर ना पड़े।

ऐसे ही सवालों के जवाब ढूंढ रहे परीक्षार्थियों को सही दिशा देने के लिए हमने बड़े जद्दोजहद के बाद इस आर्टिकल को लिखने का निर्णय लिया है.अतः आर्टिकल को ध्यानपूर्वक आराम से पढ़ें।

10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें

10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें?

दरअसल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन अगले महीने होने जा रहा है,ऐसे में तमाम विद्यार्थी इस बात को लेकर हैरान परेशान है,कि दसवीं के बाद आख़िर कौन से सब्जेक्ट चुने, किस दिशा में भ्रमण करें? ताकि न्यू एजुकेशन पॉलिसी का समुचित लाभ उन्हें मिल सके,ऐसे में ज्यादातर विद्यार्थियों को यह बात ऑलरेडी पता होता है,

कि 10वीं की बोर्ड एग्जाम को पास करने के बाद उनके पास सामान्य रूप से 3 main सब्जेक्ट होते हैं,चुनने के लिए… जिसके जरिए वह आगे की पढ़ाई(10th+2) कंटिन्यू कर सके, इसमें सबसे सबसे पहला नाम आता है,Science का दूसरा Commerce और तीसरा है Arts.

जरुर पढ़े :-JEE Mains Admit Card 2023 : 24 जनवरी से शुरू हो जाएगी जेईई मेंस की परीक्षा, प्रवेश पत्र यहां से करें डाउनलोड !

दसवीं के बाद Science सब्जेक्ट लेने के क्या है फायदे ?

आप 12वीं के बाद कोई भी एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं, अगर आप साइंस से हैं तो कॉमर्स स्ट्रीम (सीपीटी आदि) से भी।

आप 12 के बाद वाणिज्य में जा सकते हैं,क्योंकि आपके पास एक विषय के रूप में गणित था और बाकी सभी वाणिज्य विषय सैद्धांतिक हैंऔर आप आसानी से 2-3 महीने से कम समय में उनका मुकाबला कर सकते हैं,लेकिन एक बार वाणिज्य चुनने के बाद आप कभी भी विज्ञान के छात्र नहीं बन सकते

औसतन अधिकांश विज्ञान के छात्र आईएएस कैट सीपीटी गेट आदि जैसे प्रवेश द्वार को अधिक कुशलता से पास कर सकते हैं (सभी 12 वीं या स्नातक के बाद)।

यह आपकी फोकस एकाग्रता, समस्या सुलझाने की क्षमता (तार्किक और तर्क दोनों), दिमाग के स्तर, परिप्रेक्ष्य, सोचने की क्षमता को बढ़ाता है।

यदि भविष्य में आप किसी अन्य क्षेत्र में जाते हैं तो अन्य लोगों की तुलना में आप अधिक प्रतिभाशाली होंगे।

आपके पास विज्ञान के क्षेत्र में सभी दरवाजे खुले हैं (इंजीनियरिंग, अनुसंधान, खगोल विज्ञान, वास्तुकला आदि)

साथ ही अगर आप डिजाइनिंग के क्षेत्र में जाते हैं तो इससे आपको काफी मदद मिलेगी

अगर आप साइंस में ग्रेजुएशन करते हैं और फिर एमबीए करते हैं तो आपके लिए कई क्षेत्रों में ढेरों अवसर हैं.

जरुर पढ़े :-Bihar Board 12th Admit Card 2023 : बिहार बोर्ड के सभी विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी ! इस दिन एक्टिव हो जाएगा एडमिट कार्ड का लिंक !

दसवीं के बाद Commerce सब्जेक्ट लेने के क्या है फायदे ?

10th के बाद Commerce: साइंस के बाद कॉमर्स दूसरा सबसे लोकप्रिय करियर विकल्प है। कॉमर्स बिजनेस के लिए बेस्ट है। यदि आप संख्या, वित्त और अर्थशास्त्र से मोहित हैं तो वाणिज्य आपके लिए है।

यह चार्टर्ड एकाउंटेंट, एमबीए, बैंकिंग क्षेत्रों में निवेश जैसे विभिन्न प्रकार के कैरियर विकल्प प्रदान करता है। आपको अकाउंटेंसी, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स से परिचित होना चाहिए।

ये रहा Career options for commerce students :-

1. Chartered Accountant

2. Business Management

3. Advertising and Sales Management

4. Digital Marketing

5. Human resource development

दसवीं के बाद Arts सब्जेक्ट लेने के क्या है फायदे ?

कला/मानविकी वे हैं जो अकादमिक अनुसंधान में रुचि रखते हैं। यदि आप रचनात्मक हैं और मानवता में गहराई तक गोता लगाना चाहते हैं, तो कला आपके लिए धारा है। कला के छात्रों के लिए इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल मुख्य विषय हैं।

आर्ट्स अब वैकल्पिक करियर की एक श्रृंखला प्रदान करता है जो विज्ञान और वाणिज्य द्वारा पेश किए जाने वाले समान रूप से पुरस्कृत हैं।जरुर पढ़े :-SSC CHSL Admit Card 2023: विद्यार्थियों की बल्ले बल्ले, क्योंकि मिल गया कॉल लेटर डाउनलोड करने का सूत्र ! ये रहा डिटेल्स..

ये रहा Career option for art students :-

1. Product Designing

2. Media / Journalism

3. Fashion Technology

4. Video Creation and editing

5. HR training, school teaching, etc

10वीं के बाद कौन सा सब्जेक्ट लें देखें Video

Conclusion :- उम्मीद करती हूं दोस्तों आपको आज का एजुकेशनल ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा,ऐसे ही इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स के लिए हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहे,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए लिखना ना भूलें.धन्यवाद ! जरुर पढ़े :-CBSE Revised Date Sheet 2023 : लो आ गई ऑफिशियल डेटशिट ! 10वीं तथा 12वीं वाले खुशी से उछल पड़ेंगे,पढ़िए खबर !

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.