बसों के बाद दिल्ली में अब मेट्रो का सफर भी हुआ फ्री

दिल्ली में रहने वाले मजदूरों के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अभी तक काफी अहम घोषणाएं की हैं. जिनमें से अगर हम बात करें तो 200 यूनिट फ्री बिजली और महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा की सेवा दिल्ली सरकार द्वारा सबसे ज्यादा चर्चित है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हम आपको बता दें, दिल्ली सरकार ने मजदूरों के लिए कई मुख्य फैसले लिए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित है, मेट्रो में फ्री सेवा! इसका मतलब है कि दिल्ली सरकार द्वारा मजदूरों के लिए मेट्रो में फ्री सेवा देने की शुरुआत की जा सकती है! मीडिया के अनुसार माने तो, मजदूरों को मेट्रो में फ्री सेवा के लिए प्री लोडेड मेट्रो कार्ड दिए जा सकते हैं.

राजकुमार आनंद दिल्ली के श्रम मंत्री द्वारा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को एक पत्र लिखा गया था. जिसमें राजकुमार द्वारा यह अपील की गई थी कि, यहां कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले सभी मजदूरों को मेट्रो में यात्रा करने की मुक्त सेवा दी जाए और यह सेवा सभी मजदूरों के लिए सामान होनी चाहिए. भले ही किसी मजदूर के पास डीटीसी पास मौजूद हो. इसके अलावा मंत्री जी ने यह भी कहा कि, जिस तरह ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन पास मुहैया करवाता है. उसी प्रकार मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा भी मजदूरों के लिए 1 महीने का पास देने की योजना बनाई जानी चाहिए. 

मजदूरों की कुल आबादी 13.1 लाख

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी हमने यह बताया कि, राजकुमार आनंद द्वारा लिखे गए इस पत्र की मेट्रो का कॉरपोरेशन द्वारा काफी सराहना की गई. हालांकि देखा जाए तो दिल्ली मेट्रो में ऐसा कोई नियम नहीं है, जिससे वह मजदूरों को मुफ्त सफर मोहिया करवा पाए. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली मेट्रो की तरफ से प्रीलोडेड स्मार्ट कार्ड का ऑफर सरकार को मुहैया करवाया गया है. देखा जाए तो राजस्थानी में कुल 13.1 लाख के करीब मजदूर है इनमें से इलेक्ट्रीशियन, कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्लंबर, पेंटर और गार्ड अन्य काफी लोग शामिल है. राजधानी दिल्ली में एक बड़ी संख्या में मजदूरों दिल्ली बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वर्कर वेलफेयर बोर्ड में रजिस्टर्ड करवाया गया है. उन्हें बोर्ड द्वारा मुक्त पास दिए जाते हैं. अब उनके लिए मेट्रो में भी मुफ्त सफर का प्लान किया जा रहा है.

सरकार को भेजा जाएगा प्रपोजल

काफी बातचीत होने के बाद दिल्ली मेट्रो में मजदूरों को मुफ्त सेवा प्रदान की जा सकती है. अधिकारी के द्वारा ऐसा कहा गया है कि बोर्ड के पास जो फंड उपलब्ध है, उसका इस्तेमाल करके मजदूरों को सब्सिडी दी जा सकती है. जिससे वह आसानी से दिल्ली मेट्रो में फ्री यात्रा कर सकें. साथ ही एक वरिष्ठ अधिकारी का यह भी कहना है कि, मेट्रो के रिचार्ज योग्य स्मार्ट कार्ड का एक पूरा ब्यौरा बनाकर यानी एक प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजा जाएगा, ताकि दिल्ली में मजदूरों को फ्री मेट्रो यात्रा का लाभ मिल सके.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.