डिजिटल मार्केटिंग में करियर : Digital Marketing में Career ऑप्शन, हर बेरोजगार युवा को मिलेगा घर बैठे लाखों कमाने का मौका !

डिजिटल मार्केटिंग में करियर (Career in Digital Marketing) :- क्या आप अब तक बेरोजगार हैं? अगर हां,तो पढ़िए आज की खबर ! आज की तारीख में पूरे देश में 4151 टेक्निकल कॉलेज है,जिसमें से करीब करीब 1500000 छात्र हर साल B.Tech क्वालीफाई करते हैं.इनमें से कुछ तो ऑन केंपस प्लेसमेंट के लिए बैठते हैं,ज्यादातर विद्यार्थी देश के विभिन्न प्राइवेट कंपनियों में नौकरी के लिए आवेदन भरते हैं.इनमें से भी बहुत कम ऐसे विद्यार्थी होते हैं,जिन्हें नौकरी मिल जाती है।

लेकिन इन सबके बावजूद एक बड़ी संख्या विद्यार्थियों के यूं ही बेरोजगार रह जाती है.ऐसे में उन सभी बेरोजगार युवाओ के लिए डिजिटल मार्केटिंग एक बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको Digital Marketing में Career Option के बारे में बिंदुवार चर्चा करने जा रहे हैं।अतः आर्टिकल को अंत तक आराम से पढ़े।

डिजिटल मार्केटिंग में करियर : Digital Marketing में Career ऑप्शन, हर बेरोजगार युवा को मिलेगा घर बैठे लाखों कमाने का मौका !
डिजिटल मार्केटिंग में करियर

डिजिटल मार्केटिंग में करियर (Carrier in Digital Marketing)

NSO के लेटेस्ट आंकड़े यह बताते हैं,कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में देश के अंदर करीब 6 करोड़ लोग बेरोजगार हैं। इन सबसे हटके बीए बीएससी बीकॉम हुए छात्रों में से 19 फ़ीसदी छात्र बेरोजगारों की कैटेगरी में शामिल है। कुछ महीनों पहले जारी हुईं सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी रिपोर्ट के अनुसार 2022 में भारत की बेरोजगारी दर  करीब-करीब 7.2% के आसपास रही। Corona काल में तो बेरोजगारी का आंकड़ा 8 फीसद से भी आगे चला गया था.लेकिन चलिए आपको आंकड़ों से हटकर कुछ काम की बात बताएं !

GUJCET Registration 2023: गुजरात सीईटी वालों के लिए खुशखबरी ! 6 जनवरी से शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन, ये रहा डिटेल्स !

26000 करोड़ के पार हैं डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री

Career in Digital Marketing :- दरअसल देश में बड़ी संख्या में बेरोजगारी का मूल कारण युवाओं के अंदर स्किल की कमी है.ऐसे में आज के डिजिटल जमाने में छात्रों को स्किलफुल होना बेहद आवश्यक है। ताकि वह अपनी मनचाही नौकरी पाकर अपने सपनों को साकार कर सकें।

आज के जमाने में जहां डिजिटल मार्केटिंग इंडस्ट्री ने 26000 करोड़ का कैप हासिल कर लिया है,जो साल 2025 तक करीब-करीब 160 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। तो चलिए आपको डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में बनने वाले कैरियर ऑप्शन के बारे में बताएं.

CBSE Revised Date Sheet 2023 : लो आ गई ऑफिशियल डेटशिट ! 10वीं तथा 12वीं वाले खुशी से उछल पड़ेंगे,पढ़िए खबर !

Google के इन मार्केटिंग कोर्सेज में तुरंत Enroll हो जाए !

Digital marketing fundamental course :– एडवरटाइजिंग ब्यूरो से मान्यता प्राप्त गूगल का फंडामेंटल ऑफ डिजिटल मार्केटिंग कोर्स 40 घंटे का है, कोर्स की खासियत यह है कि इसमें प्रैक्टिकल एक्सरसाइज भी मौजूद है।

Google and display certification :- स्किलशॉप पर मौजूद यह गूगल के इस कोर्स के जरिए आप विज्ञापन निवेश (Advertising Investment) के बारे में सीख सकते हैं.

Google & App Certification :- इस कोर्स के जरिए आप गूगल कैंपेन में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस कोर्स की अवधि 2.8 घंटे की है।

Digitally फीट होने के लिए इन Skills में करें एक्सेल !

  • पहले डिजिटल मार्केटिंग के बेसिक फंडे क्लियर करें। जैसे कि SEO तथा PPC
  • अब अपने IQ(Implementation Quotient) को चेक करने के लिए किसी कंपनी में SEO Expert ज्वाइन करें।
  • अब पीपीसी एडवरटाइजमेंट को मास्टर करें।
  • साथ ही सोशल मीडिया मार्केटिंग स्किल्स को सीखते रहे।
  • अब कंटेंट मार्केटिंग के लिए चलने वाले कैंपेन की मास्टरी करें!
  • यह सीखना शुरू करें कि ईमेल मार्केटिंग वर्क कैसे करता है?
  • साथ ही खुद में टीम मैनेजमेंट स्किल सेट को बिल्ड अप करें।
  • यह सीखना शुरू करें कि ब्रॉडकास्टिंग टूल्स कैसे वर्क करता है।
  • साथ ही डिजिटल मार्केटिंग के किसी ऐसी कोर्स में अनमोल हो जाए जिसकी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी कारण आपकी काबिलियत पर संदेह न किया जा सके
  • Last but not the least हमेशा मॉडर्न डिजिटल मार्केटिंग ट्रेंड्स के लिए अपने आंख कान खुले रखें !

Conclusion :- उम्मीद करते हैं दोस्तों,आपको आज का डिजिटल मार्केटिंग में करियर ऑप्शन Career in Digital Marketing पसंद आई होगी,अगर पसंद आई है तो इसे तुरंत अपने सभी बेरोजगार दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनकी आंखों में भी सफलता की चमक आ सके.धन्यवाद !

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.