IBPS Mains Result Out 2022-23 : पीओ मेंस परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, इन स्टेप्स के जरिए करें चेक !

IBPS Mains Result Out 2022-23 :- बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की ओर से आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा रिजल्ट 2022 को 5 जनवरी 2023 के दिन अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर जारी कर दिया गया है.अतः जो भी भावी उम्मीदवार आईबीपीएस पीओ मेंस परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए हैं,वह आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए registration I’d/roll number/ तथा पासवर्ड या जन्मतिथि को दर्ज कर चेक कर सकते हैं.आपको बता दें कि जो भी उम्मीदवार मेंस परीक्षा क्लियर कर पाएंगे उन्हीं का चुनाव इंटरव्यू राउंड के लिए होगा। अगर आप भी बैंक अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को ऑन तक पढ़े।

IBPS Mains Result Out 2022-23

IBPS Mains Result Out 2022-23
IBPS Mains Result Out 2022-23

आपको जानकर खुशी होगी कि आईबीपीएस की ओर से विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए 6615 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी की गई थी।आपको बता दें कि साल 2022 में होने वाले ibps.po वाले Prelims की परीक्षा के लिए 500000 भावी उम्मीदवार शामिल हुए थे। तत्पश्चात IBPS की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी बैंक पीओ मुख्य भर्ती परीक्षा का आयोजन नवंबर 2022 में किया गया था,अब मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू या personality test राउंड के लिए बुलाए जाएंगे,हालांकि उम्मीदवार अगर चाहे तो 16 जनवरी तक अपना मेंस का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।Cirkus Movie Review 2023 : ओ तेरी ! रणबीर बाबू तुमसे ये उम्मीद ना थी, कहां गया तुम्हारा 440 वोल्ट वाला झटका…..!

IBPS PO Mains Result 2022-23 Highlights

Exam Conducted BudyIBPS
Exam NameIBPS PO
Post NameProbationary Officer
CategoryBanking Job
Vacancy Details6615
Notification Date1st August 2022
Selection ProcessorPre, Mains, Interview
Mains Exam date26th Nov 2022
Exam LanguageHindi, English
Official Websiteibps.in

IBPS PO Mains Result 2022-23 ऐसे करें चेक !

  • आवेदक सबसे पहले आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट https://ibps.in/ पर विजिट करें।
  • तत्पश्चात होम पेज पर ibps po मेंस रिजल्ट 2022 23 वाले लिंक पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपको आईबीपीएस पीओ लोगिन पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  • अब आप लॉगइन क्रैडेंशियल्स करें जैसे कि रोल नंबर पासवर्ड पंजीयन नंबर इत्यादि।
  • इस प्रकार आपका ibps.po मुख्य परीक्षा परिणाम 2022 आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • अब आवेदक आईबीपीएस पो मैंस रिजल्ट 2022 23 को डाउनलोड कर पाएंगे।
  • Last but not the list आवेदक भविष्य हेतु आईबीपीएस पीओ मेंस रिजल्ट 2022 से इसका प्रिंट आउट ले ले।

आवेदक मेंस रिजल्ट में इन विवरणों पर गौर करें !

Conclusion :- उम्मीद करती हूं दोस्तों आपको आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा,ऐसे ही परीक्षाओ से संबंधित इनफॉर्मेटिव आर्टिकल्स के लिए हमारी वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहे,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए लिखना ना भूलें. धन्यवाद !

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.