PM Awas Yojana List 2023 : दोहरा फ़ायदा ! प्रधानमंत्री आवास योजना के आ जाने से बदल गई शहरों और गांवों की तस्वीर…पढ़िए खबर !

PM Awas Yojana List 2023 :- क्या आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना की के तहत आई हुई 2023 के लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए व्यग्र हैं? तो फिकर नॉट,क्योंकि लोगों की इसी मुश्किल को हल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जून 2015 को अपनी सरकार की पहली सालगिरह के मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी.इस योजना के जरिए मुख्य रूप से निम्न आय वर्ग व मध्यम आय वर्ग के लोगों को अपने सर पर छत होने का एहसास हो सकेगा,

दरअसल इस योजना के जरिए सरकार द्वारा 31 मार्च 2022 तक 20000000 घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.सबसे जरूरी बात आपको बता दें कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना राशि में सब्सिडी का भी लाभ दिया जाता है,अतः अगर आप भी इस स्कीम की कार्यप्रणाली को समझ कर अपना घर बनाने का सपना साकार करना चाहते हैं,तो खबर को अंत तक आराम से पढ़ें।

PM Awas Yojana List 2023

PM Awas Yojana List 2023

बात रोटी की हो चाहे कपड़े की या हो मकान की, इन तीनों के पीछे हमारी जिंदगी एक लूप की भांति घूमती रहती है। ऐसे में आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के बाद भी हमने बहुत हद तक विकास तो कर लिया है,लेकिन आज के दौर में भी समाज का एक तबका पेट भरने तन ढकने के साथ-साथ अपने सर पर छत के लिए जद्दोजहद करता दिखता है.एक तरफ जहां शहरों से लेकर पिछड़े गांव में आज के दौर में भी लोग झुग्गी झोपड़ी यानी स्लम एरिया में रहने के लिए मजबूर है.साथ ही खराब मौसम की मार भी झेल रहे हैं,और यह बात तो आपको पता ही है कि खराब मौसम अपने साथ बहुत सारी संक्रामक बीमारियां लेकर आता है। ऐसे में सरकार का यह पहल सराहनीय है ताकि हर आम नागरिक के सर पर छत का साया हो सके !E-Shram Card New Update 2023: अब झट से बनवाएं श्रम कार्ड ! 28 करोड़ रजिस्टर्ड लोगों को मिलेंगे ये लाभ…

PM Awas Yojana List 2023 Highlights

Scheme NamePM Awas Yojana
Started from25 June 2015
Scheme Initiated byCentral Government
Started byPM Narendra Damodar Das Modi
Online ListActive
BeneficiariesIndian Civilian
MottoHousing for All
Toll Free Number011-23063285, 011- 23060484
Official Websitepmaymis.gov.in

कोरोना के कारण पिछड़ गया लक्ष्य !(PM Awas Yojana List 2023)

इस योजना की शुरुआत में इस लक्ष्य को तय किया गया था कि 2022 तक सभी परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध हो सकेगा, लेकिन आपको बता दें की 2022 तक इस योजना में आंशिक लक्ष्य हासिल हों पाया है, दरअसल इसका मुख्य कारण 2020 में आई कोरोना महामारी को माना जा रहा है,निश्चित तौर पर भारत में बड़ी संख्या में लोगों के महा प्रवास के कारण मजदूरों की कमी जमकर हुई है.और वही कारण है कि इस योजना में रफ्तार की दर बेहद निराशाजनक है,याद रहे समय-समय पर लॉकडाउन के कारण भी इस योजना की रफ्तार बेहद धीमी हो चुकी है।PM Kisan 13th Installment: झट से कर ले यह काम ! नहीं तो खाते में नहीं आएगी एक भी फूटी कौड़ी, पढ़िए खबर !

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे सर्च करें !

मान लीजिए आप ने प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवेदन किया है,लेकिन आपको यह नहीं पता कि आपके आवास ऋण का स्टेटस फिलहाल क्या है? याद रहे आवेदन करने के दौरान आपको एक रिफरेंस नंबर दिया जाएगा,जिसकी मदद से आप पीएम आवास प्रपोजल का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Conclusion :- उम्मीद है दोस्तों आपको आज का सरकारी योजनाएं संबंधित इनफॉर्मेटिव आर्टिकल पसंद आया होगा,ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए वेबसाइट पर लगातार बने रहें,और अपनी प्रतिक्रिया कमेंट सेक्शन के जरिए जरूर बताएं.धन्यवाद !

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.