PM Kisan Yojana 13th Installment : आखिर कब जारी होगी तेरहवीं किस्त, तुरंत लिस्ट में चेक करें अपना नाम

PM Kisan Yojana 13th Installment :– ये कैसा भद्दा मजाक चल रहा है किसानों के साथ !? आए दिन हजारों की संख्या में आर्टिकल पीएम किसान के नाम पर गूगल की फर्स्ट पेज में रैंक कर रहे हैं लेकिन किसी आर्टिकल में सटीक डेट की जानकारी नहीं दी गई है। आपकी इसी पीड़ा को समझते हुए icgti.org ने यह जिम्मा उठाया है कि आप सभी किसान भाई को सही और सटीक जानकारी अपनी वेबसाइट के माध्यम से समय दर समय उपलब्ध करवाते रहेंगे। आज का हमारा अपडेट आपको अब तक रुकी हुई पीएम किसान योजना की तेरहवीं किस्त से जुड़ा हुआ है,अतः आर्टिकल को ठीक से पढ़े, ताकि आपको अलग-अलग वेबसाइट पर भटकना न पड़े।

PM Kisan Yojana 13th Installment
PM Kisan Yojana 13th Installment

PM Kisan Yojana 13th Installment

चुकी आप यह जानने के लिए लालायित है कि पीएम किसान योजना की तेरहवीं किस्त आपके खाते में किस दिन दस्तक देगी, तो आपको बता दें,कि इसकी सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपने स्टेटस को बार-बार चेक करते रहना पड़ेगा, ताकि आपको यह पता चल सके कि या किस्त आपको आपको मिलेगी या नहीं। अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं,तो आपको यह बात तो पता ही होगा,कि केंद्र सरकार की ओर से सालाना ₹6000 आपके खाते में तीन बराबर किस्तों में उपलब्ध करवाए जाते हैं,लेकिन याद रहे अगर कोई किसान टैक्सपेयर की कैटेगरी में शामिल है तो उसे पीएम किसान योजना का लाभ नहीं मिलेगा।CBSE Revised Date Sheet 2023 : लो आ गई ऑफिशियल डेटशिट ! 10वीं तथा 12वीं वाले खुशी से उछल पड़ेंगे,पढ़िए खबर !

ये रहा पीएम किसान स्टेटस को जांचने का सटीक तरीका !

दोस्तों आपको किस्त वास्तविक रूप से मिलेगी भी या नहीं, इन तथ्यों की जांच करने के लिए आपको स्टेटस में तीन चीज चेक करना है,सबसे पहला लैंड सीडिंग यानी भूलेखों का सत्यापन, दूसरा ईकेवाईसी की प्रक्रिया आपने संपन्न की है या नहीं, तथा अंतिम रूप से अगर स्टेटस में इन तीनों सेगमेंट्स के आगे Yes लिखा हुआ है,तो इसका मतलब स्पष्ट है आपको किस्त का लाभ जरूर मिलेगा,लेकिन अगर इन में से किसी एक के भी आगे नो का ऑप्शन आ रहा है तो आप पीएम किसान की तेरहवीं किस्त यानी ₹2000 से वंचित रह जाएंगे.RRB PO 2022-23 Result Out : आरआरबी ने जारी कर दिया प्रोविजनल रिजल्ट ! यहां से चेक करें स्कोर कार्ड !

तीन किश्तों में रकम अदा करती है सरकार !

पीएम किसान का पैसा किसानों के खाते में साल में तीन बार अदा किया जाता है,अप्रैल से लेकर जुलाई महीने के बीच पहली किस्त तथा अगस्त से लेकर नवंबर के बीच दूसरी किस्त और दिसंबर से मार्च के बीच साल की तीसरी किस्त जिसके अंतर्गत हर एक किस्त अपने साथ दो ₹2000 का आर्थिक सहयोग किसानों को  प्रदान करती है !

ऐसे ले स्टेटस से पैसे की आगामी सूचना !

  • अभी तक किसान सर्वप्रथम पीएम किसान की ऑफिशियल साइट पर विजिट करें।
  • तत्पश्चात फार्मर कॉर्नर वाले ऑप्शन पर जाकर बेनेफिशरी स्टेटस पर शिफ्ट हो जाए।
  • अब पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • फिर स्क्रीन पर दिखाए गए क्या बचा कोड भरने के बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपके सामने पीएम किसान योजना का स्टेटस आ जाएगा।
  • अब आपको ईकेवाईसी लैंड सीडिंग के आगे यस या नो के ऑप्शन को चेक करते रहना होगा हमेशा।GUJCET Registration 2023: गुजरात सीईटी वालों के लिए खुशखबरी ! 6 जनवरी से शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन, ये रहा डिटेल्स !

#Pro Tip :- इस आर्टिकल के जरिए आप ने जाना कि पीएम किसान योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ऑफिशियल साइट पर विजिट करना सबसे बेस्ट और सेव ऑप्शन है।

Conclusion :- उम्मीदतन आपको PM Kisan Yojana 13th Installment से जुड़ी अहम जानकारी पसंद आई होगी,ऐसे ही ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए हमारी वेबसाईट को लगातार विजिट करते रहें,और अपने प्यारे प्यारे प्रश्न हमें कमेंट के जरिए लिखना ना भूलें धन्यवाद !

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.