जिंदगी गुलज़ार है (Zindagi Gulzar Hai) टीवी शो को भला कौन भूल सकता है इसकी कहानी लोगों के दिलों को छू गयी थी। जिंदगी गुलजार है (Zindagi Gulzar Hai) टीवी सीरियल में जारुन और कशफ की लव स्टोरी और केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। इसी टीवी शो ने भारत में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) को स्टार बना दिया था। इसी टीवी सीरियल में काम करने के बाद फवाद खान को बॉलीवुड फिल्म “खूबसूरत” (Khubsurat) में काम करने का मौका मिला था।
अब जिंदगी गुलज़ार है (Zindagi Gulzar Hai) टीवी सीरियल एक बार फिर से वापसी कर रहा है। “Zindagi Gulzar Hai” को भारत में पहली बार 2014 में टेलिकास्ट किया था। इसके बाद फवाद खान काफी मशहूर हुए थे।
23 मई से फिर से शुरू हुआ “जिंदगी गुलज़ार है” टीवी सीरियल
जिंदगी गुलज़ार है टीवी सीरियल को अब आप जिंदगी नाउ चैनल पर देख सकते है। यह शो 23 मई से जिंदगी नाउ (Zindagi Now) चैनल पर शुरू हो चूका है। इस टीवी सीरियल को आप टाटा प्ले जिंदगी चैनल नं 154), डिश जिंदगी एक्टिव (चैनल नं 117) और डी2एच जिंदगी एक्टिव (चैनल नं 117) पर देख सकते है।
इस टीवी सीरियल ने अपनी रीयलिस्टिक कहानियों एवं इमोशंस से लोगों के दिल को छू लिया और भारत में फॅमिली शो के रूप में एक स्टैंडर्ड बना लिया। जिंदगी गुलजार है शो एक बार फिर से भारतीय ऑडियंस को अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार है।
जिंदगी गुलजार है टीवी शो के फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड है और अपनी ख़ुशी सोशल मीडिया पे जाहिर कर रहे है। इस शो में फवाद खान मुख्य भूमिका में है और उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेव्यू अवॉर्ड भी मिला है। जिंदगी गुलजार है एक बहुत ही बेहतरीन टीवी सीरियल है।
Our Homepage | Click Here |